SSO Login

SSO LOGIN PORTAL LINK :: https://sso.rajasthan.gov.in/signin


सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पोर्टल क्या है :: SSO ID या Single Sign-On ID एक ऐसी विशिष्ट पहचान है जिसके माध्यम से  यूजर को एक ही आईडी पासवर्ड से कई प्रकार की सरकारी एप्लीकेशन वह वेबसाइट पर लॉगिन कर काम में लेने की अनुमति देता है | जिससे आप एक ही आईडी पासवर्ड से विभिन्न प्रकार सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है |  SSO ID या Single Sign-On ID  पर राजस्थान की सभी एप्लीकेशन वह वेबसाइट दी गई है जिसे आप Single Sing On (SSO) पोर्टल से काम में ले सकते है |  इससे लॉगिन प्रक्रिया आसान हो जाती है और उपयोगकर्ता को अलग-अलग यूज़रनेम या पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती। उपयोगकर्ता सिर्फ एक SSO ID वह उसके पासवर्ड याद रखना है SSO PORTAL पर 100 से भी अधिक सरकारी सेवाए मिलती है  इन सभी सर्विस को आप SSO LOGIN के माध्यम से काम में ले सकते है तो आप समज गए होंगे की SSO ID क्या होती है वह सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पोर्टल क्या है

सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पोर्टल बानने का उद्देश्य क्या है :: SSO PORTAL बानने का मुख्य उद्देश्य यह है समस्त सरकारी सेवाए जो सरकारी कर्मचारी, गैर सरकारी सगठन वह आम नागरिक उपयोग में लेते है उसे एक ही पोर्टल के माध्यम से दी जाए जिससे इन सरकारी सेवाओं को काम में लेना आसान हो सके वह सभी सरकारी विभाग के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान आसान हो सके इसी उद्देश्य से SSO PORTAL का निर्माण किया गया है | आम नागरिक घर बैठे सभी सरकारी विभागों की सेवाओं को काम में ले सके 

सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पोर्टल काम में कैसे ले :: सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) को काम में लेने के लिए सबसे पहले आपको SSO ID बनानी होती है एक बार SSO ID बन जाने के बाद इस SSO ID से आप सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है वह SSO PORTAL पर मौजूद सभी सेवाओं को उपयोग में ले सकते है | जैसे किसी सरकारी योजना में आवेदन करना है तो SSO PORTAL पर SSO ID से लॉगिन करके आम नागरिक आवेदन कर सकता है 

सिंगल साइन ऑन आईडी बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents for SSO ID Rajasthan Registration)
  • आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर लिंक हो 
  • जन आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ई-मेल आईडी 
SSO ID कितने प्रकार की होती है (Type OF SSO ID) :: 
  • CITIZEN SSO ID : CITIZEN SSO ID आम नागरिको के लिए होती है जिसे सरकारी सेवाओं वह योजनाओं का लाभ लेना है वह इस प्रकार की CITIZEN SSO ID बनाते है वह CITIZEN SSO ID से SSO PORTAL पर लॉगिन करके आवेदन करते है 
  • UDHYOG SSO ID : UDHYOG SSO ID व्यपार से जुडी हुई सरकारी सेवाओं वह योजनाओं का लाभ लेना है व्यपारी लोग बनाते है 
  • GOVERNMENT EMPLOYEE SSO ID : GOVERNMENT EMPLOYEE SSO ID सरकारी विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी बनाते है GOVERNMENT EMPLOYEE SSO ID का उपयोग सरकारी कर्मचारी आमजन दुवारा CITIZEN SSO ID / UDHYOG SSO ID से किए गए आवेदन की जाँच करने वह सरकारी कर्मचारी सरकारी नौकरी ले परिलाभ लेने के लिए GOVERNMENT EMPLOYEE SSO ID बनाई जाती है 
How To Create New SSO ID Rajasthan (राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाये) :: SSO ID Registration के लिए सबसे पहले आपको SSO PORTAL ओपन करना है जिसका लिंक है  "https://sso.rajasthan.gov.in/register" इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको जन आधार कार्ड से SSO ID Registration करना है SSO ID Registration कैसे किया जाता है इसके लिए आपको निचे दिया गया वीडियो देखना है इस वीडियो में SSO ID Registration की पूरी जानकरी दी गई है


SSO Portal Rajasthan पर SSO ID लॉगिन कैसे करें :: एक बार Rajasthan Single Sign On (SSO Portal) से SSO ID & Passward बनाने के बाद आपको इस पोर्टल पर काम करने के लिए आपको "https://sso.rajasthan.gov.in/signin" लिंक को ओपन करके आपको अपनी SSO ID & Passward लगाकर लॉगिन करना है Rajasthan Single Sign On (SSO Portal) पर लॉगिन करते ही आपको सभी सर्विस दिखाई देंगी जिसमे आप आवेदन कर सकते है 

SSO ID Password Reset (HOW TO FORGET SSO ID & PASSWORD) एसएसओ आईडी पासवर्ड भूल गए :: अगर आप SSO ID के पासवर्ड भूल गए हो या आप अपनी SSO ID ही भूल गए हो तो SSO ID & Password को वापिस प्राप्त करने के लिए आपको SSO ID & Password को फॉरगेट करना होता है SSO ID & Password रिसेट कैसे करते है उसकी पूरी जानकरी निचे दिए गए वीडियो में दी गई है तो SSO ID & Password को रिसेट करने किए लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें


SSO Id Ka Password Change Kaise Kare (एसएसओ आईडी पासवर्ड चेंज)  :: अगर आपको अपनी SSO ID के Password बदलना चाहते है तो आप कभी भी SSO Login करके कभी भी पासवर्ड बदल सकते है SSO Login करके SSO ID के पासवर्ड कैसे बदलते है इसके लिए आपको निचे दिए गए वीडियो को देखना है इसमें SSO ID के पासवर्ड बदलने की पूरी जानकारी दी गई है 


SSO PROFILE PHOTO UPDATE KAISE KARE
SSO ID PROFILE UPDATE KAISE KARE
 HOW TO USE SSO PORTAL